अमृतसर ट्रेन हादसा : नवजोत सिद्धू को जांच आयोग के समक्ष पेश होने से मिली छूट
अमृतसर। पिछले महीने हुए अमृतसर रेल हादसे की जांच कर रहे अधिकारी ने पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को क्लीन चिट देते हुए उन्हें दुर्घटना की जांच कर रहे आयोग के समक्ष पेश होने से छूट दे दी है। इस दुर्घटना में 60 लोग मारे गए थे।
जालंधर के संभागीय आयुक्त बी. पुरुषार्थ 19 अक्टूबर को हुए अमृतसर रेल हादसे की जांच कर रहे हैं। सिद्धू को क्लीन चिट देते हुए पुरुषार्थ ने बताया कि आयोग सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के जरिए एक पत्र में मंत्री की ओर से दिए गए जवाब से संतुष्ट है और उन्हें आयोग के समक्ष पेश होने से छूट दे दी गई है।
गत 31 अक्टूबर को जांच आयोग ने सिद्धू दंपति से कहा था कि वह पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएं। पुरुषार्थ ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू से ट्रेन हादसे और उस दशहरा कार्यक्रम के बारे में कई सवाल किए गए गए, जिसमें वे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई थीं। उनके जवाब संतोषजनक थे। (भाषा)