सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Airtel, 4G smartphone
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (18:32 IST)

एयरटेल का दिवाली धमाका, 1399 रुपए में 4जी स्मार्टफोन

एयरटेल का दिवाली धमाका, 1399 रुपए में 4जी स्मार्टफोन - Airtel, 4G smartphone
नई दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने 1399 रुपए की प्रभावी लागत वाला 4जी स्मार्टफोन पेश करने के लिए हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स से हाथ मिलाया है।
 
कंपनी के इस कदम को त्योहारी सीजन से पहले रिलायंस जियो के जियोफोन को टक्कर देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
 
कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस पेशकश में ग्राहक को 4जी स्मार्टफोन कार्बन ए40 इंडियन के लिए 2,899 रुपए का अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके बाद उसे लगातार 36 महीने तक 169 रुपए का मासिक रिचार्ज करवाना होगा। 
 
योजना के तहत ग्राहक को 18 महीने बाद 500 रुपए व 36 महीने बाद 1,000 रुपए का रिफंड मिलेगा। इस तरह से उसके लिए कुल नकद लाभ 1,500 रुपए का रहेगा। कंपनी का दावा है कि इस तरह से स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 1,399 रुपए रहेगी।
 
कार्बन ए40 इंडियन एंड्रायड आधरित 4जी स्मार्टफोन है, जिसमें ड्यूल सिम की सुविधा है और इसके जरिए यूट्यूब, व्हाट्सएप व फेसबुक जैसे चर्चित एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पेशकश में मासिक रिचार्ज पैक, कैशबैक व डेटा तथा कॉलिंग फायदे शामिल है।
 
कंपनी का कहना है कि अगर ग्राहक 169 रुपए की योजना पेशकश का फायदा नहीं लेना चाहते ​तो अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज करवा सकते हैं लेकिन नकदी रिफंड के लिए ग्राहक को 500 रुपए के रिफंड दावे हेतु पहले 18 महीने में कम से कम 3,000 रुपए मूल्य का रिचार्ज करवाना होगा।

इसी तरह 1,000 रुपए के रिफंड दावे हेतु अगले 18 महीने में 3,000 रुपए का और रिचार्ज करवाना होगा। एयरटेल ने अपने ‘मेरा पहला 4जी स्मार्टफोन’ पहल के तहत यह कदम उठाया है। इसके तहत वह आने वाले दिनों में और हैंडसेट भी पेश करेगी।
 
उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने जुलाई में 1,500 रुपए की ‘प्रभावी कीमत’ में 4जी फीचर फोन जियोफोन पेश किया था। एयरटेल का कहना है कि कार्बन के साथ भागीदारी में वह वहनीय 4जी स्मार्टफोन पेश कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आखिरी समय में लुढ़का बाजार, 90 अंक टूटा सेंसेक्स