रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Airtel Telecom Companies Data Contest
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (15:38 IST)

एयरटेल लाया धांसू ऑफर, 10 जीबी तक डेटा मिलेगा फ्री

एयरटेल लाया धांसू ऑफर, 10 जीबी तक डेटा मिलेगा फ्री - Airtel Telecom Companies Data Contest
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियों के सस्ते और सबसे ज्यादा इंटरनेट डेटा देने की प्रतियोगिता के बीच एयरटेल अपने यूजर्स के लिए नया ऑफर लाया है। इससे उन्हें हर महीने 10 जीबी फ्री डेटा मिल सकेगा। इसके लिए उन्हें बस एयरटेल का टीवी एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड करने के डिटेल मायएयरटेल एप पर भी देखे जा सकते हैं। यह एप डाउनलोड करने पर ही ग्राहकों को फ्री डेटा की सुविधा मिल पाएगी।
 
जानकारी के अनुसार एक बार एप डाउनलोड करने पर एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को 6 महीने तक 60 जीबी डेटा फ्री मिलेगा। यानी वह हर महीने 10 जीबी का डेटा अतिरिक्त मिलेगा। इसकी उन्हें कोई कीमत भी नहीं चुकानी पड़ेगी। इससे पहले एयरटेल तीन महीने के लिए 30 जीबी डेटा दे रहा था, जहां ग्राहकों को हर महीने 10 जीबी  डेटा दिया जा रहा है।
 
माना जा रहा है कि ऐसा कर एयरटेल अपने टीवी एप के ग्राहक बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाना चाहता है। हालांकि इस कदम को मार्केट में चल रही डेटा कॉम्पिटिशन में मुकाबला करने का तरीका भी माना जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नए शिखर पर शेयर बाजार