गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Abu Dujana, Terrorism, Terrorist Encounter
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (17:28 IST)

सेना ने दिया था आतंकी को बचने का मौका... (सुनें पूरी बातचीत)

सेना ने दिया था आतंकी को बचने का मौका... (सुनें पूरी बातचीत) - Abu Dujana, Terrorism, Terrorist Encounter
कश्मीर में सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी अबू दुजाना को सेना ने जान बचाने का पूरा मौका दिया था, लेकिन इस कुख्यात आतंकवादी ने हथियार डालने से इंकार कर दिया। अन्तत: सेना के हाथों मारा गया।  
 
मुठभेड़ से पहले आतंकी अबू दुजाना से फोन पर सेना के एक मेजर की बातचीत हुई थी। मेजर ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की थी। मेजर ने कहा कि सरेंडर कर दे। अपने और अपने मां-बाप के बारे में सोच। ये सब गेम है। कोई भी तुझे मारना नहीं चाहता। हम तेरे दुश्मन नहीं हैं। तू बाहर निकल, कश्मीर के लोगों को समझा। इससे खून-खराबा रुक जाएगा अन्यथा लोग ऐसे ही मरते रहेंगे। 
 
जवाब में दुजाना ने कहा कि मुझे पता है, आपकी मुझसे कोई दुश्मनी नहीं है। मैं यह भी जानता हूं कि यह गेम है। परोक्ष रूप से उसका इशारा पाकिस्तान की तरफ था। उसने कहा कि जिस दिन मैंने मां-बाप को छोड़ा था, उसी दिन उनके लिए मर गया था। मैं सरेंडर नहीं करूंगा, अब तो अल्लाह जो चाहेगा, वही होगा। 
उल्लेखनीय है कि इसके पहले सेना पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगते आए हैं, कुछ लोग तो सेना पर एनकाउंटर के आरोप भी लगाते रहे हैं। परंतु यह बातचीत इसका स्पष्ट प्रमाण है कि भारतीय सेना दुर्दांत आतंकियों को भी बचने का एक मौका देती है। 
ये भी पढ़ें
बिकवाली से शेयर बाजार निचले स्तर पर