सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aam Aadmi Party, Kapil Mishra, Arvind Kejriwal, Rajya Sabha
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जनवरी 2018 (18:36 IST)

केजरीवाल पर कटाक्ष, गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश...

केजरीवाल पर कटाक्ष, गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश... - Aam Aadmi Party, Kapil Mishra, Arvind Kejriwal, Rajya Sabha
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा की दिल्ली से तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पर बेहद तीखा कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की है।
 
 
मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, 'गधे हंस रहे, आम आदमी रो रहा है, आप में देखो ये क्या हो रहा है। घोड़ों को मिलती नहीं घास, देखो, गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश।
 
गौरतलब है कि आप ने पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, व्यवसायी नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।
 
पार्टी नेता कुमार विश्वास और आशुतोष का पत्ता कट गया है जिनके नाम राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर लगातार में चर्चा में थे। मिश्रा दिल्ली के करावल क्षेत्र से विधायक हैं और इन दिनों आप से निलंबित चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
'महाराष्ट्र बंद' वापस, तनाव समाप्त, सभी सेवाएं बहाल