रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 9 MPs included in the Lok Sabha Speaker's list
Last Updated : सोमवार, 1 जुलाई 2024 (12:26 IST)

लोकसभा की सभापति तालिका में जगदंबिका, सैलजा और अवधेश प्रसाद समेत 9 सांसद शामिल

लोकसभा की सभापति तालिका में जगदंबिका, सैलजा और अवधेश प्रसाद समेत 9 सांसद शामिल - 9 MPs included in the Lok Sabha Speaker's list
Lok Sabha Speaker's list : लोकसभा (Lok Sabha) की सभापति तालिका सूची भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal), कांग्रेस की कुमारी सैलजा (Kumari Selja) और समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) समेत कुल 9 सदस्यों को शामिल किया गया है।

 
नई दिल्ली में बिरला ने सोमवार को सभापति तालिका के बारे में सदन को सूचित किया। सभापति तालिका में भाजपा से जगदंबिका पाल, पीसी मोहन, संध्या राय और दिलीप सैकिया, कांग्रेस से कुमारी सैलजा, तृणमूल कांग्रेस से काकोली घोष दस्तीदार, समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद, द्रमुक से ए. राजा और तेलुगुदेशम पार्टी से कृष्णा प्रसाद शामिल हैं। सभापति तालिका में शामिल सदस्य अध्यक्ष के आसन पर नहीं होने की स्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जून माह में विनिर्माण क्षेत्र में आई तेजी, उत्पादन तेज गति से बढ़ा, रोजगार में आया उछाल