रीवा में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत (live updates)
नई दिल्ली। रीवा में बड़ा विमान हादसा, मंडोली जेल में छापा, कोरोना वायरस, दिल्ली महापौर चुनाव, भारत जोड़ो यात्रा समेत इन खबरों पर शुक्रवार, 6 जनवरी को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...
-मध्यप्रदेश के रीवा में गुरुवार को एक ट्रेनी विमान मंदिर के गुंबद से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है।
-दिल्ली MCD मेयर चुनाव आज। महापौर पद के लिए हो रहे चुनाव में आप की शैली ओबेरॉय का मुकाबला भाजपा की रेखा गुप्ता से। डिप्टी मेयर पद के लिए आप के आले मोहम्मद और भाजपा के कमल बागरी के बीच टक्कर। कांग्रेस नगर निगम के महापौर पद के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।
-दिल्ली में शुक्रवार को दूसरे दिन भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
-दिल्ली स्थित मंडोली जेल में कई मोबाइल फोन बरामद होने के बाद दिल्ली कारागार विभाग ने दो उपाधीक्षकों, एक सहायक अधीक्षक, एक प्रमुख वार्डर और एक अन्य वार्डर को निलंबित कर दिया है।
-भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,79,547 करोड़ हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,503 रह गई।
-कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में अपने दूसरे चरण के पहले दिन शुक्रवार सुबह यहां सनोली-पानीपत रोड से फिर से शुरू हुई।
-दिल्ली पुलिस ने कंझावला मामले में छठवें आरोपी को गिरफ्तार किया