मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 5 planets will be seen in a row this evening, know at what time and where this rare sight will be seen
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 मार्च 2023 (12:39 IST)

आज शाम एक कतार में दिखेंगे 5 ग्रह, जानिए कितने बजे और कहां दिखेगा ये दुर्लभ नजारा

आज शाम एक कतार में दिखेंगे 5 ग्रह, जानिए कितने बजे और कहां दिखेगा ये दुर्लभ नजारा - 5 planets will be seen in a row this evening, know at what time and where this rare sight will be seen
आज यानी मंगलवार की शाम एक साथ 5 ग्रहों को एक कतार में देखने का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ये एक खगोलीय संयोग या घटना है। NASA के वैज्ञानिक बिल कुक के मुताबिक 28 मार्च को बृहस्पति, बुध, शुक्र, यूरेनस और मंगल ग्रह रात के आसमान में एक साथ दिखाई देंगे। दिलचस्‍प है कि इस घटना को दुनिया के सभी हिस्सों से देखा जा सकेगा। इस घटना को खुली आंखों से देख सकते हैं।

दिखा था बहुत खूबसूरत चांद
बता दें कि दो दिन पहले ही आसमान में चांद के साथ शुक्र ग्रह देखने को मिला था, जो काफी खूबसूरत था। सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड में रहा। अब ठीक तीन दिन बात यह नजारा भी अदभूत होगा, एक कतार में 1 या 2 नहीं बल्कि 5 ग्रह देखने को मिलने वाले हैं। इनमें बुध, बृहस्पति, शुक्र, यूरेनस और मंगल ग्रह एक साथ दिखेंगे।

कहां दिखेगा ये नजारा?
इस दुर्लभ नजारे को पृथ्वी के किसी भी कोने से देख सकेंगे। हालांकि, आंखों से सिर्फ बृहस्पति, शुक्र और मंगल ग्रह को ही आसानी से देख सकेंगे। जहां शुक्र ग्रह सबसे चमकदार नजर आएगा, वहीं मंगल ग्रह आपको लाल लाइट में चांद के पास दिखाई देगा। लेकिन अगर आप बुध और यूरेनस को भी देखना चाहते हैं तो आपको बायनोक्युलर्स (binoculars)  का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
March 2022 planetary change
March 2022 planetary फाइल फोटो

शाम 7:30 बजे घटेगी ये सुंदर घटना
वैज्ञानिकों के मुताबिक इन पांचों ग्रह को देखने के लिए देर न करें। क्योंकि सूर्यास्त के लगभग आधे घंटे बाद बुध और बृहस्पति जल्दी से डूब जाएंगे और आप उन्हें नहीं देख सकेंगे। इन्हें सूर्यास्त के बाद करीब 7:30 बजे देख सकते हैं। वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के मुताबिक ये ग्रह नजर आने का मतलब यह नहीं है कि ये धरती के पास आ गए हैं। ये एक संयोगवश घटना है।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
खुशखबर, EPFO ने बढ़ाई ब्याज दर, PF में जमा रकम पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, 6 करोड़ लोगों को फायदा