• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 1 Rs auto ride coimbatore
Written By

#webviral एक रुपए में ऑटो में जाएं कहीं भी (वीडियो)

एक रुपए
अगर ऑटो की सवारी का मन है तो आपको काफी रूपए खर्च करना होंगे। अगर आपको कहा जाए कि आप ऑटो में कहीं भी जा सकते हैं और  किराया सिर्फ 1 रुपया हो तो। आपका चौंकना लाजिमी है। 
 

 

 
कोयंबटूर में एक ऑटो मालिक ऐसा भी है जो आपको ऑटो में कहीं भी सवारी करवा देगा और किराया लगेगा सिर्फ 1 रुपए। 45-वर्षिय  मैथीवनन एक ऑटो ड्राइवर होने के साथ साथ एआईएडीएमके का सपोर्टर भी है। मैथीवनन के ऑटो की सवारी आपको सिर्फ एक रूपए में करने को मिलेगी। 
 
इसकी वजह हैं जयललिता (अम्मा)। मैथीवनन के ऐसा करने की वजह जयललिता का चुनाव जीतना है। मैथीवनन जयललिता का जबरदस्त फैन  है। अम्मा चुनाव जीत चुकी हैं और इससे उत्साहित मैथीवनन अपनी खुशी ऑटो का किराया 1 रुपए कर मना रहे हैं। 80 से भी अधिक लोग  इस ऑटो का आनंद ले चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सात शेयर आज कारोबार के लिए