बुधवार, 1 अक्टूबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

केंद्रीय मंत्री अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ एफआईआर

अधीर रंजन चौधरी
FILE
पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर में गुरुवार को रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम के घर में जमकर तोड़फोड़ की थी।

केंद्रीय रेल राज्‍य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने जीप में सवार होकर हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं का खूब मनोबल बढ़ाया था।

दरअसल, गुरुवार को नाबोग्राम पुलिस स्टेशन में एक शख्स की मौत के बाद अधीर रंजन चौधरी अपने दल-बल के साथ डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन डीएम उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे।

डीएम की गैरहाजिरी से गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीएम आवास पर जमकर तोड़फोड़ की। (एजेंसी)