सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. सुषमा स्वराज की अमेरिका यात्रा शुरू
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 सितम्बर 2014 (13:32 IST)

सुषमा स्वराज की अमेरिका यात्रा शुरू

सुषमा स्वराज की अमेरिका यात्रा शुरू - सुषमा स्वराज की अमेरिका यात्रा शुरू
संयुक्त राष्ट्र। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का, ब्रिटेन और मालदीव सहित सात देशों के अपने समकक्षों से मुलाकात के साथ ही 10 दिवसीय अमेरिकी दौरा शुरू हो गया है। वे प्रधानमंत्री मोदी से पूर्व ही अमेरिका पहुंच गई थी।
 
सुषमा ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में नेताओं से मुलाकात की।
 
उन्होंने ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलिप हैमंड, सूडान के विदेश मंत्री अली अहमद कार्ती, मालदीव के विदेश मंत्री दुन्या मैमून, नार्वे के विदेश मंत्री बोर्जे ब्रेंडे, किर्गिजस्तान के विदेश मंत्री अब्दिलदाएव एरलन बेकेशोविच, यूनान के उप प्रधानमंत्री इवान्जेलस वेनिजेलस और नाइजीरिया के विदेश मंत्री अमीनु वली से मुलाकात की।
 
इन नेताओं के साथ बैठकों के बाद हालांकि सुषमा ने मीडिया से बात नहीं की।
 
विदेश मंत्री अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान करीब 100 विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। वह 26 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल होंगी।
 
प्रधानमंत्री मोदी के यहां आने से पहले सुषमा जी4 (समूह 4), इब्सा (आईबीएसए), ब्रिक्स (बीआरआईसीएस), राष्ट्रमंडल तथा दक्षेस (सार्क) के विदेश मंत्रियों के साथ बैठकों में भाग लेंगी। (भाषा)