शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023
  4. Drugs and liquor worth Rs 20 crore seized after model code of conduct in Nagaland
Written By
Last Updated : रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (14:13 IST)

Nagaland Assembly Election : नगालैंड में आचार संहिता के बाद 20 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ और शराब जब्त

nagaland assembly elections 2023
कोहिमा। चुनावी राज्य नगालैंड में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने 18 जनवरी को आदर्श आचार संहिता (MCC) के लागू होने के बाद से कुल 20 करोड़ रुपए मूल्य से अधिक के मादक पदार्थ, शराब और नकदी जब्त की है। नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना दो मार्च को होगी।

बुधवार को नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा प्रदान की गई 31 जनवरी तक की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस और आयकर विभाग ने एमसीसी लागू होने के बाद से 20.06 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और सुपारी जब्त की है।

इसके अनुसार मंगलवार तक राज्य के विभिन्न हिस्सों से कुल 35.69 लाख रुपए की नकदी, 2.24 करोड़ रुपए मूल्य की 35,716 लीटर शराब, कुल 16.27 करोड़ रुपए मूल्य की 2.57 किलोग्राम हेरोइन सहित मादक पदार्थ और 1.19 करोड़ रुपए की 3,080 किलोग्राम सुपारी जब्त की है।

सीईओ कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि राज्यभर के विभिन्न पुलिस थानों में 2,034 लाइसेंसी आग्नेयास्त्र जमा किए गए हैं। नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी शशांक शेखर ने कहा कि अब तक चुनाव से संबंधित प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन 60 में से किसी भी सीट पर किसी भी प्रत्याशी ने दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं। नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 2 मार्च को होगी। (File photo) 
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Tripura Assembly Election : त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना