शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Sadhna Singh Chauhan

शिवराज की पत्नी ने कहा- बहनें नाराजगी जताती हैं पर वोट भैया को ही देती हैं...

शिवराज की पत्नी ने कहा- बहनें नाराजगी जताती हैं पर वोट भैया को ही देती हैं... - Sadhna Singh Chauhan
भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शिवराज की पत्नी साधना सिंह चौहान ने कहा कि बहनें पहले नाराजगी जताती हैं फिर वोट भैया को ही देती हैं।


उल्लेखनीय है कि बुधनी क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान साधना सिंह की एक महिला के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी। महिला ने पेयजल को लेकर आपत्ति उठाई थी। उसने कहा था कि हम प्यासे हैं कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।

रेहटी में इस विरोध पर जवाब देते हुए साधना सिंह ने कहा कि बहन-भाई का रिश्ता नोकझोंक का होता है। बहनें पहले नाराजगी जताती हैं लेकिन बाद में वोट तो भैया को ही देती हैं। कहीं भी विरोध नहीं है। जनसैलाब उमड़ रहा है। सब शिवराजजी को आशीर्वाद दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार चौहान एक लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे साथ ही प्रदेश में भाजपा को 200 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, प्रदूषण से मिली राहत