सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rakesh Singh, Madhya Pradesh Assembly Election
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (08:38 IST)

कम समय में ज्यादा काम करना है : राकेश सिंह

कम समय में ज्यादा काम करना है : राकेश सिंह - Rakesh Singh, Madhya Pradesh Assembly Election
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, हमारे पास समय काफी कम है। ऐसी स्थिति में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ता गति तेज करते हुए काम करें।
 
 
सिंह ने यह बात बुधवार को यहां भोपाल और नर्मदापुरम संभाग पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता व्यवस्थित तरीके से व योजना बनाकर काम करें ताकि आसानी से लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

आगामी समय में पार्टी ने अनेक कार्यक्रमों और अभियानों की योजना बनाई है जिनके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी जिम्मेदारी से काम करना है। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने गुजरात तट से दूर 3 भारतीय नौकाओं व 18 मछुआरों को पकड़ा