मध्यप्रदेश की सियासत में एक और संत की एंट्री, पंडोखर सरकार ने बनाई पार्टी
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में एक और संत की एंट्री हो गई है। सियासत के करीबी रहने वाले संत पंडोखर सरकार ने मध्यप्रदेश ने अब खुद सियासी मैदान में उतरने का फैसला किया है। पंडोखर सरकार ने सांझी विरासत पार्टी का ऐलान करते हुए सूबे के 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
भोपाल में पंडोखर सरकार धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने पार्टी के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि साधु संतों के आत्म सम्मान के लिए उन्होंने राजनीतिक मैदान में उतरने का फैसला किया है। पार्टी के ऐलान के साथ ही पंडोखर सरकार ने पार्टी के चुनाव चिन्ह मोतियों के हार की भी घोषणा की।
पंडोखर सरकार ने राजनीति में आने के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि युवाओं, महिलाओं और आम आदमी के सम्मान और प्रदेश के विकास के लिए वह सियासत में आ रहे हैं।