• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh Assembly Elections
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 नवंबर 2018 (12:16 IST)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : पीठासीन अधिकारी की ड्‍यूटी के दौरान हार्टअटैक से मौत, मुआवजे की घोषणा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : पीठासीन अधिकारी की ड्‍यूटी के दौरान हार्टअटैक से मौत, मुआवजे की घोषणा - Madhya Pradesh Assembly Elections
इंदौर। मध्यप्रदेश के गुना के मतदान केंद्र में ड्यूटी कर रहे पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक आने से मौत हो गई। वे गुना के बमौरी के परांठ गांव के मतदान केंद्र पर तैनात थे कि तभी उन्हें हार्टअटैक आया। इसमें उनकी जान चली गई। मृत पीठासीन अधिकारी का नाम सोहनलाल बाथम बताया जा रहा है।
 
सोहनलाल के अलावा इंदौर विधानसभा क्रमांक 5 में भी एक कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक आने की खबर है। दीपिका बाल मंदिर, नेहरू नगर के पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल की ड्यूटी उत्कृष्ट विद्यालय के बूथ में थी और जब वे ड्‍यूटी कर रहे थे तभी उनके सीने में दर्द उठा। जिसके बाद हार्टअटैक की समस्या बताए जाने पर उन्हें शहर के शैल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
 
इसके साथ ही इंदौर से ही एक और अधिकारी की हार्टअटैक से मौत की खबर सामने आई है। पोलिंग बूथ के बाहर काम कर रहे इन कर्मचारियों की मौत पर चुनाव आयोग ने तीनों के परिवार के लिए 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें
बग्घी पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय