मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Kamanath says, 30 BJP mla asks tickets from congress
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : रविवार, 16 सितम्बर 2018 (22:32 IST)

कमलनाथ का बड़ा बयान, भाजपा के 30 विधायकों ने कांग्रेस से मांगा टिकट

कमलनाथ का बड़ा बयान, भाजपा के 30 विधायकों ने कांग्रेस से मांगा टिकट - Kamanath says, 30 BJP mla asks tickets from congress
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सोमवार को भोपाल दौरे के ठीक पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के एक बयान ने सियासत में हलचल मचा दी है। कमलनाथ का कहना है भाजपा के 30 वर्तमान विधायकों ने कांग्रेस से टिकट की मांग है।
 
इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस में ढाई हजार से अधिक लोगों ने टिकट की मांग की है। इतना ही नहीं, कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के वर्तमान 30 विधायकों ने भी टिकट की मांग की है। 
 
कमलनाथ ने कहा कि अभी वे स्वयं और ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसका फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि टिकट किसी नेता की सिफारिश पर नहीं मिलेग। पार्टी में सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देगी। 
 
कमलनाथ का ये बयान ऐसे समय सामने आया है, जब पिछले दिनों पर भाजपा के विधायक कमल पटेल का कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिलने का वीडियो वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के रोड-शो पर एससी-एसटी एक्ट के विरोध का साया! सुरक्षा के तगड़े इंतजाम...