सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Jyotiraditya Schindia posters
Written By
Last Modified: रतलाम , मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (16:32 IST)

'अबकी बार सिंधिया सरकार', कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में लगे पोस्टर

'अबकी बार सिंधिया सरकार', कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में लगे पोस्टर - Jyotiraditya Schindia posters
रतलाम। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐन पहले तक कांग्रेस में अंदरूनी गुटबाजी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी क्रम में आज रतलाम जिले के पिपलौदा में हुई कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में 'अबकी बार सिंधिया सरकार' के बोर्ड लगाए गए।
 
प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा अक्सर आरोप लगाती है कि कांग्रेस अपना नेता तय नहीं कर पाई है। इसी के चलते जहां प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के समर्थक चुनाव लड़ रहे हैं, वहां कमलनाथ सरकार के बोर्ड लगाए जाते हैं और जहां सिंधिया के समर्थक चुनावी मैदान में हैं, वहां सिंधिया सरकार के बोर्ड लगाए जाते हैं।
 
जावरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केके सिंह सिंधिया के समर्थक बताए जाते हैं। सभा के दौरान सभा स्थल के द्वार पर ही 'अबकी बार सिंधिया सरकार' लिखे हुए बोर्ड देखे गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महाकौशल : दोनों दलों के प्रदेश प्रमुखों की प्रतिष्ठा दांव पर