मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. computer baba All India Akhara Parishad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (12:41 IST)

कंप्यूटर बाबा को बड़ा झटका, अखाड़ा परिषद ने निकाला

कंप्यूटर बाबा को बड़ा झटका, अखाड़ा परिषद ने निकाला - computer baba All India Akhara Parishad
भोपाल। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले अपनी गतिविधियों से चर्चा में आए कंप्यूटर बाबा को परिषद से निष्कासित करने की घोषणा की है।
 
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने दूरभाष पर बताया कि कंप्यूटर बाबा को अखाड़ा परिषद से निष्कासित कर दिया गया है। वे अब कुंभ आयोजनों में आम साधु-संत की तरह ही शामिल हो सकेंगे। अखाड़ा परिषद की ओर से किसी आधिकारिक गतिविधि में शामिल नहीं हो पाएंगे।
 
गौरतलब है कि किसी भी अखाड़े से निष्कासन के बाद साधु सभी 13 अखाड़ों से निष्कासित माना जाता है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर बाबा की पिछले कुछ दिन की गतिविधियों को देखते हुए ये निर्णय किया गया है।
 
कंप्यूटर बाबा को मध्यप्रदेश सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। हालांकि उन्होंने कुछ दिन पहले से मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया था। वे नर्मदा मंत्रालय बनाने की मांग कर रहे थे। पिछले दिनों उन्होंने एक संत समागम भी किया था, जिसमें कथित तौर पर साधु-संतों को नोट बांटे गए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टिकट को लेकर राहुल गांधी के सामने भिड़ गए दिग्विजय-सिंधिया