• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Xolo HD one
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 दिसंबर 2015 (17:46 IST)

पांच हजार से कम कीमत वाला एचडी स्मार्ट फोन, जानें फीचर्स

Xolo
जोलो ने एचडी स्मार्ट फोन लांच कर दिया है। फेसबुक पोस्ट के जरिए कंपनी ने जानकारी दी है कि जोलो वन एचडी के लिए रजिस्ट्रेशन तीन बाद शुरू होंगे। इस स्मार्ट फोन की कीमत 4,777 रुपए है। इसकी बिक्री कंपनी ई कॉमर्स वेबसाइट के जरिए करेगी। हालांकि कंपनी ने तारीख का ऐलान नहीं किया है। 
फीचर की बात करें तो ज़ोलो वन एचडी स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जो हैंडसेट की खूबियों में से एक है। एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला वन एचडी स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है।
 
इसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और साथ में एलईडी फ्लैश भी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में जीपीआरएस/ एज, 3जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी फीचर्स शामिल हैं। 143x72.6x9.5 मिलीमीटर डाइमेंशन वाला ज़ोलो वन एचडी व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।  फोन में  2300 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।