मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy F14 5G to be launched on March 24
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2023 (19:19 IST)

Samsung Galaxy F14 5G : 15000 से भी सस्ता होगा यह 5G सैमसंग फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी और 12GB रैम

Samsung Galaxy F14 5G : 15000 से भी सस्ता होगा यह 5G सैमसंग फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी और 12GB रैम - Samsung Galaxy F14 5G to be launched on March 24
Samsung Galaxy F14 5G Launch : सैमसंग जल्द ही बाजार में बड़ा धमाका करने जा रहा है। Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसकी कीमत 15,000 रुपए से कम होने की संभावना है। स्मार्टफोन के फीचर्स भी धमाकेदार रहेंगे। Samsung Galaxy F14 5G इस साल भारत में सैमसंग का दूसरा एफ सीरीज स्मार्टफोन होगा। इसे 24 मार्च को बाग जार में उतारा जा सकता है।

कंपनी ने इससे पहले Galaxy F04 5G को जनवरी में लॉन्च किया था। खबरों के मुताबिक Samsung Galaxy F14 5G में 6000 mAh की बैटरी और शक्तिशाली 5 एनएम एक्सिनोस चिपसेट सहित कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है, जो इसे किफायती सेगमेंट में कंपनी के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है।

सैमसंग का नया 5एनएम चिपसेट (एक्सीनोस 1330) एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे मल्टी-टास्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह तेज गति और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

ऑक्टा-कोर सीपीयू में प्रदर्शन गहन कार्यों के लिए एक आर्म कोरटेक्स-ए78 डुअल-कोर और पावर एफिसिएंशी के साथ हमेशा चालू कार्यों के लिए कॉर्टेक्स-ए55 हेक्सा-कोर शामिल हैं।  स्मार्टफोन में 12GB रैम हो सकती है।
ये भी पढ़ें
अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर हिमाचल में अलर्ट जारी