मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Qualcomm Technologies4G
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2017 (18:00 IST)

4जी फोन के लिए आई नई टेक्नोलॉजी, जानिए क्या है खास

4जी फोन के लिए आई नई टेक्नोलॉजी, जानिए क्या है खास - Qualcomm Technologies4G
क्वॉलकम टेक्नोलॉजीज ने फीचर फोन को 4जी एलटीई सेवाओं के अनुरूप बनाने के लिए नया क्वॉलकम 205 मोबाइल फ्लेटफॉर्म पेश किया। कंपनी ने यहां कहा कि इसे एंट्री लेवल फीचर फोन में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी एवं 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है। क्वॉलकम 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म में क्वॉलकम 205 एसओसी है, जिसमें बेसबैंड  फंक्शन  एवं आरएफ फ्रंट एंड, डिस्क्रीट वाई-फाई, पावर मैनेजमेंट, ओडियो कोडेक, स्पीकर एम्लिफायर के साथ ही हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर शामिल है।
क्वॉलकम 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म को ओईएम एवं ओडीएम के लिए डिजाइन किया गया है। यह चालू वर्ष की दूसरी तिमाही से फीचर फोन के लिए उपलब्ध होगा। इसमें वॉइस ओवर एलटीई (वोल्टे) एवं वायस ओवर वाईफाई (वीओ वाइ-फाइ) जैसे एलटीई डाटा सेवाओं का इस्तेमाल कर किफायती दरों पर दूरसंचार सेवाएं दी जा सकती हैं। 
 
क्वॉलकॉम 205 एसओसी के प्रमुख फीचरों में 150 एमबीपीएस स्पीड पर डाउनलोड, 50 एमबीपीएस पर अपलोड के साथ एलटीई कैट 4 मोडेम, 4जी, 3जी एवं 2जी नेटवर्क समर्थित, 1.1 जीएचजेड पर डुअल कोर सीपीयू, तीन मेगापिक्सेल रियर और तीन एमपी फ्रंट कैमरा, एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, लीनक्स आधारित ओएस समर्थित, डुअल सिम समर्थन आदि शामिल हैं।