शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. OnePlus
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (13:48 IST)

एक रुपए में मिलेगा यह मोबाइल...

एक रुपए में मिलेगा यह मोबाइल... - OnePlus
दीपावाली पर खरीददारी के लिए अनेक लुभावने ऑफर मौजूद हैं। इस मौके पर खरीददारों को लुभाने के लिए कंपनियां कोई अवसर नहीं छोड़ रही हैं। लेकिन श्योमी के बाद वनप्लस अपनी डैश सेल लेकर आ रहा है जो सोमवार, 24 अक्टूबर से शुरू हो रही है। वनप्लस की इस सेल में कई डिवाइस आपको 1 रुपए में मिलेंगे। यह सेल 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगी। हर दिन इसके लिए एक टाइम भी फिक्स होगा।
 
filr photo
24 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर, तीनों दिन यह सेल 12 बजे, 4 बजे और रात 8 बजे शुरू होगी। अगर आप इस सेल में हिस्सा लेना चाहते हैं तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसके बाद आप अपने पसंदीदा डिवाइस 1 रुपए में खरीद सकेंगे। 
 
हालांकि सेल का फायदा उठाने के लिए आपको इस मोबाइल कंपनी की लिंक पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और अड्रैस वेरिफाई करना होगा और लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा। इसके बाद आप एंट्रेंस टिकट जीत सकते हैं। इस टिकट से आप 1 रुपए में मिस्ट्री प्रॉडक्ट खरीद सकेंगे। वनप्लस यूजर्स अपने वनप्लस डिवाइस का आईएमईआई नंबर इस्तेमाल कर खुद को रजिस्टर कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
मोदी ने कहा- यूपी में एक को परिवार दूसरे को कुर्सी, लेकिन हमें राज्य की चिंता