लांच हुए नोकिया के ये धमाकेदार फोन, जानिए फीचर्स
नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 स्मार्टफोन भारत में लांच हो गए हैं। नोकिया ने इन्हें मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में पेश किया था।। ये तीनों फोन 4जी VoLTE को सपोर्ट करेंगे। नोकिया 6 का Arte Black वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
नोकिया 6 की कीमत 14,999 रुपए होगी और 14 जुलाई से अमजेन पर इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। नोकिया 6 खरीदने वाले अमेजन प्राइम मेंबर्स को लांच ऑफर के अंतर्गत 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। नोकिया 5 की कीमत 12,899 रुपए है। 7 जुलाई से इसकी प्री-बुकिंग शुरू होगी। तीसरा और सबसे सस्ते स्मार्टफोन नोकिया 3 की कीमत 9,499 है। यह 16 जून से ऑफलाइन बिकेगा। आइए जाने हैं इन स्मार्ट फोन्स के फीचर्स।
अगले पन्ने पर जानिए फोन के फीचर्स...
नोकिया 5 : नोकिया 5 में फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले है। यह एंड्रॉएड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें भी नोकिया 6 की तरह 3000 एमएएच की बैटरी है।
अगले पन्ने पर बेहतरीन नोकिया 6 के फीचर्स...
नोकिया 6 : 5.5 इंच का फुल एचडी 2.5डी डिस्प्ले जिस पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन है। नोकिया 6 एंड्रॉएड 7.0 नूगा पर चलेगा और इसमें स्नैपड्रैगन 430 एओसी प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें यूएसबी 2.0 पोर्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्टीरियो डॉल्बी एट्मोस ऑडियो इनहैंसमेंट भी हैं।
अगले पन्ने पर, नोकिया सबसे सस्ता स्मार्ट फोन...
नोकिया 3 : नोकिया के इस सबसे सस्ते स्मार्ट में पॉलीकार्बोनेट बॉडी और मैटेलिक फ्रेम दिए गए हैं। इसमें 5 इंच एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉएड 7.0 नूगा, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर मीडियाटेक 6737 एसओसी प्रोसेसर है। यह 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज में आएगा, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम दी गई है। नोकिया 3 में रियर और फ्रंट 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्ट फोन में 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है।