गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. iQOO Neo6 SE with Snapdragon 870 launched
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 मई 2022 (17:31 IST)

iQOO ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन iQOO Neo 6 SE, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

iQOO ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन iQOO Neo 6 SE, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स - iQOO Neo6 SE with Snapdragon 870 launched
iQOO Neo6 SE launched : iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 6 SE लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की नियो 6 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है, जो सेगमेंट का सबसे तेज प्रोसेसर है। हालांकि इस स्मार्टफोन को अभी चीन में लांच किया गया है।
 
क्या है कीमत : iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 1999 (लगभग 23,000 रुपए), 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2299 (लगभग 26,500 रुपए) और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत CNY 2499 (लगभग 28,800 रुपए) है।
 
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 4700mAh की बैटरी भी है। यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी डिवाइस के साथ चार्जर देगी।
Snapdragon 870 प्रोसेसर : स्मार्टफोन में 6.62-इंच का फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट भी है। फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जो Adreno 650 जीपीयू के साथ आता है।
ये भी पढ़ें
Royal Enfield के चाहनों वालों के लिए खुशखबर, यह बाइक हुई इतनी सस्ती