मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Huawei P30 Huawei P30 Pro launch in India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (17:09 IST)

Huawei P30 Pro भारत में हुआ लांच, इस तरह से ले सकते हैं 15000 का फायदा

Huawei P30 Pro भारत में हुआ लांच, इस तरह से ले सकते हैं 15000 का फायदा - Huawei P30 Huawei P30 Pro launch in India
Huawei ने अपना नया फ्लैगशिप क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन P30 Pro भारत में लांच कर दिया। इस फोन के साथ ही कंपनी ने भारत में लोअर मॉडल P30 Lite भी लांच किया है। Huawei P30 Pro को P30 के साथ पिछले माह पेरिस में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया गया था। HuaweiP30 Lite और P30 Pro से सैमसंग, एप्पल और वनप्लस जैसी कंपनियों के प्रीमियम स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। इस स्मार्टफोन के साथ 2,000 रुपए देने पर आपको 15,990 रुपए की कीमत वाली हुवावे वॉच GT को खरीदने का ऑप्शन मिलेगा।
 
ये हैं धमाकेदार फीचर्स : Huawei P30 Pro में 6.47-inch डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में HD+ (2340×1080 pixels) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। P30 Pro के टॉप पर छोटी dewdrop नॉच दी गई है। इसमें कंपनी द्वारा खुद डेवलप किया फ्लैगशिप प्रोसेसर Kirin 980 SoC दिया गया है।
 
कैसा है कैमरा : Huawei P30 Pro में Leica का क्वॉड कैमरा सेटअप शामिल है। फोन में 40-megapixel SuperSpectrum प्राइमरी सेंसर, 20-megapixel अल्ट्रा वाइड एंगल सेकंडरी सेंसर, 8-megapixel टेलीफोटो कैमरा सेंसर और Time-of-Flight (TOF) कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। P30 Pro 4,200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है और इसमें 40W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
ये हैं धमाकेदार ऑफर्स : Huawei P30 Pro को कंपनी ने भारत में एक वेरिएंट में लॉन्च किया है। P30 Pro के 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 71990 रुपए है। भारत में इस फोन की ब्रिकी 25 अप्रैल को शुरू होगी। इस स्मार्टफोन के साथ 2,000 रुपए देने पर आपको 15,990 रुपए की कीमत वाली हुवावे वॉच GT को खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन पर 18 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई मिलेगी। जियो यूजर्स को 2,200 रुपए तक कैशबैक ऑफर भी इस फोन के साथ मिलेगा।
 
P30 Lite के 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 19,990 रुपए में लांच किया गया है। इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपए है। (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
रियलिटी, ऑटो और बैंकिंग से मिला बाजार को बल, 239 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स