• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Galaxy 8 note free distributed
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (12:36 IST)

सैमसंग ने फ्री में बांटे ये महंगे फोन

सैमसंग ने फ्री में बांटे ये महंगे फोन - Galaxy 8 note free distributed
लंदन। अपने गैलेक्सी नोट 8 को विमानों पर चॉकलेट बार की तरह निरापद बताने के लिए सैमसंग कथित तौर पर विमानयात्रियों को मुफ्‍त बांट रही है। कंपनी का दावा है कि  नवीनतम नोट फोन से वविमान यात्रियों को कोई खतरा नहीं है। 24 अक्टूबर, 2017 को सैमसंग ने एक फ्लाइट के दौरान सभी 200 यात्रियों को मुफ्त फोन दिए।  
 
October 24, 2017 इडिया टुडे के टेक समाचार के मुताबिक एक वर्ष पहले उन्होंने बैटरी संबंधी समस्याओं के चलते विमान यात्रियों को कहा गया था कि यह फोन आग के प्रति ज्वलनशील है लेकिन अब ऐसा नहीं है। 
 
हालांकि यह बात अकल्पनीय लगती है लेकिन सैमसंग जैसी कंपनी ने सचमुच ऐसा किया है। फोन रिटेल बॉक्स में पैक और सील बंद थे। सभी यात्री स्पेन के लिए एक उड़ान पर जा रहे थे। विमानयात्रियों के लिए यह आश्चर्यजनक बात थी क्योंकि उन्हें एक ऐसा फोन मुफ्त में मिल रहा था जोकि स्पेन में करीब एक हजार डॉलर में पड़ता है।

द फ्री नोट 8 आइबेरिया की एक कंपनी ने बांटे जिसकी उड़ान एक कॉरूना और माद्रिद के बीच चलती है। हालांकि पहले तो फोन पाकर यात्री बहुत खुश हुए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब एयर होस्टेस ने विमान के बीच के रास्ते से सैमसंग एंड्रोयॉएड प्रमुख उत्पाद निशुल्क दिया। फोन के बक्सों पर स्पेनिश में लिखा एक संदेश भी था जिसमें कहा गया था कि 'एक वर्ष पहले हमने आपसे फोन को बंद करने के लिए कहा था लेकिन आज आप विमान में फोन चला सकते हैं।'  
 
यह घटना नोट 7 के बाद हुई थी जबकि उत्पाद के बाजार में आने के कुछेक सप्ताह बाद कंपनी ने अपने सभी फोनों को वापस बुला लिया था। हालांकि बाद में, इनका साफ्टवेयर अपडेट किया गया था और कंपनी ने इन उत्पादों को वापस मंगा लिया था लेकिन बाद में सॉफ्टवेयर के बदले जाने के बाद भी लोगों ने इन्हें वापस नहीं किया था। पर जिन इकाइयों का साफ्टवेयर डिसेबल कर दिया गया था, उन्हें भी लोगों को वापस नहीं किया गया था।  
 
नोट 8 को कुछेक महीनों पहले ही बाजार में उतारा गया है और कंपनी की ओर से कहा गया कि इस बार उत्पाद की गुणवत्ता को लेकर खास कोशिश की गई है। इस बात से कंपनी यह बात ध्यान दिलाना चाहती है कि फोन प्लेन की यात्रा के दौरान भी सुरक्षित है। भारत में इस फोन की कीमत 67,900 रुपए है।