शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Asus launches PadFone Mini
Written By भीका शर्मा

आसुस पैडफोन मिनी, स्मार्टफोन-टैबलेट हाईब्रीड लांच

आसुस पैडफोन मिनी, स्मार्टफोन-टैबलेट हाईब्रीड लांच - Asus launches PadFone Mini
आसुस पैडफोन मिनी आधिकारिक रूप से भारत में लांच कर दिया गया है। ये उन लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं जो स्मार्टफोन और टेबलेट दोनों चाहते है परंतु बजट के कारण निराश हो जाते हैं। आसुस ने अपने इस हाइब्रीड डिवाइस की कीमत केवल 15999 रुपए रखी है। इस डिवाइस को जब चाहे आप फोन बना ले और जब चाहे तब टैबलेट।


 


 
इस मॉडल में एक चार इंच का डबल सिम स्मार्ट फोन है जो पैडफोन स्टेशन में डाक किया जा सकता है ताकि आपको एक सात इंच के टैबलेट का फुल एक्सपीरियंस मिल सके। हैंडसेट में WVGA 800 x 480 रिजाल्यूशन का स्क्रीन है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज का एटम Z2560  प्रोसेसर लगा हुआ है।
अगले पन्ने पर, क्या हैं खास फीचर्स...

फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसके साथ 5 जीबी का फ्री वेबस्टोरेज भी मिलता है। फोन में 1200mAh  की बैटरी है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो इमेज स्टेबिलाइजर के साथ है और कम रोशनी में अच्छे परिणाम देता है। इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का है।

जबकि पैडफोन स्टेशन में सात इंच का  1280 x 800 pixel आईपीएस स्क्रीन है और साथ में 2100mAh की बैटरी अलग से है। डिवाइस 4.3 जैली बिन है जिसे 4.4 किटकैट वर्जन तक अपडेट किया जा सकता है। फोन की बैटरी को डाकस्टेशन की बैटरी से चार्ज किया जा सकता है। फोन और टैबलेट का कुल वजन मात्र 376 ग्राम है।