मंगलवार, 30 दिसंबर 2025
  1. सामयिक
  2. मीडिया दुनिया
  3. मीडिया खबर
  4. Prakash Hindustani
Written By

प्रकाश हिन्दुस्तानी को अंतरराष्ट्रीय ब्लॉगर्स अवार्ड

Prakash Hindustani
इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार और ब्लॉगर प्रकाश हिन्दुस्तानी को सार्क देशों के चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। थिम्पू (भूटान) में 15 से 18 जनवरी 2015 तक होने वाले इस ब्लॉगर सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के प्रमुख ब्लॉगर उपस्थित होंगे।
 
प्रकाश हिन्दुस्तानी को इस सम्मेलन में 5 हजार रुपए के नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन में ब्लॉगिंग के विषय पर प्रकाश हिन्दुस्तानी का 20 मिनट का एक व्याख्यान भी निश्चित किया गया है
 
हिन्दुस्तानी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकारिता का लंबा अनुभव रखते हैं और करीब 6 साल से ब्लॉगिंग कर रहे है। एबीपी न्यूज चैनल द्वारा गत हिन्दी दिवस पर प्रकाश हिन्दुस्तानी को हिन्दी ब्लॉगिंग के लिए टॉप टेन हिन्दी ब्लॉगर्स में शामिल कर सम्मानित किया जा चुका है।