• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. मंगल देव
  4. Online Abhishek Booking For Mangal Dev Abhishek
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मार्च 2023 (09:44 IST)

मंगलग्रह मंदिर द्वारा भक्तों के लिए ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान की सुविधा

मंगलग्रह मंदिर द्वारा भक्तों के लिए ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान की सुविधा - Online Abhishek Booking For Mangal Dev Abhishek
अमलनेर- महाराष्ट्र के जिला जलगांव जिले में धुले के पास अमलनेर तेहसिल में मंगल ग्रह का प्राचीन और जागृत मंदिर है जहां पर प्रति मंगलवार को हजारों की संख्या में भक्त लोग आते हैं और दर्शल लाभ के साथ ही मंगल दोष की शांति के लिए अभिषेक कराते हैं। यहां पर भक्तों के लिए कई प्रकार की फ्री सुविधाएं हैं और किसी भी प्रकार का वीआईपी दर्शन नहीं होता है।
 
मंदिर प्रबंधन की सूचना के अनुसार महाराष्ट्र सहित पूरे भारत से श्रद्धालु अपनी आस्था के चलते यहां दर्शन और अभिषेक के लिए आते हैं। इसी के चलते मंदिर ने अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन अभिषेक बुकिंग और भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई है। यदि भक्त अभिषेकम और दर्शन के लिए मंगलग्रह मंदिर आना चाहते हैं, तो अब अभिषेकम बुक करना और घर बैठे ऑनलाइन भुगतान करना आसान है।
 
ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए गूगल पर जाकर लिंक www.mangalgrahamandir.com पर क्लिक करने के बाद भक्तों को अभिषेक बुकिंग फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म को भरने के बाद आपको रसीद भी तुरंत मिल जाएगी। इस रसिद का स्क्रीन शॉट अपने पास सेव कर लें। यदि आप रसीद को अपने मोबाइल में सेव करके दिखाएंगे तो मंदिर में बुकिंग काउंटर पर अभिषेक तुरंत स्वीकार कर लिया जाएगा।
इस सुविधा के चलते दूर-दूर से आने वाले भक्तों को बहुत ही सरल तरीके से अभिषेक रसीद प्राप्त करना आसान हो गया है। चूंकि मंगलवार को अभिषेकम के लिए आने वाले भक्तों की संख्या अधिक होती है, जिसके चलते उन्हें लंबी कतार में लगकर परेशान होना पड़ता है लेकिन अब इस सुविधा के चलते यहां आने के बाद भक्तों को कतार में खड़े होकर अभिषेकम रसीद प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होती है। मंगलग्रह सेवा संस्था ने अपील की है कि लंबी दूरी से आने वाले भक्त अभिषेकम बुकिंग ऑनलाइन करें।
ये भी पढ़ें
Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के शुभ संयोग, किस सवारी पर आ रही हैं माता रानी