भक्त द्वारा पाया गया 14,000 रुपये का बटुआ किया वापस, ईमानदारी की सभी ने की सराहना
अमलनेर: मंगल ग्रह मंदिर देश का एक मात्र ऐसा स्थान है जहां पर मंगल देव की प्राचीन मूर्ति के साथ ही भू माता और हनुमानजी की मूर्ति भी विराजमान हैं। यहां पर प्रति मंगलवार को मंगल दोष की शांति कराने के लिए हजारों की संख्या में भक्त आते हैं। यहां आने वाले भक्तों की ईमानदारी के किस्से सभी ने देखे हैं। हाल ही में एक और घटना घटी जब एक भक्त ने दूसरे भक्त का वह पर्स लौटा दिया जिसमें 14 हजार रुपए थे।
यहां मंगल ग्रह मंदिर में आई एक महिला श्रद्धालु का पर्स क्षेत्र में गुम हो गया था। इसे लौटाकर अहमदनगर के एक श्रद्धालु ने ईमानदारी का परिचय दिया। दरअसल, फूलंबरी, जिला छत्रपति संभाजी नगर की रहने वाली गोदावरी ढोले 28 मार्च मंगलवार को अमलनेर के मंगल ग्रह मंदिर में दर्शन के लिए आई थीं। मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस भीड़ में मिसेज ढोले का बटुआ गिर गया था। इस बटुए में करीब 14 हजार रुपये नकद थे।
संयोग से यह यह बटुआ अहमदनगर के भाविकास विजय फुलारी को मिला। उसने बटुआ लिया और तुरंत मंदिर के सेवकों से संपर्क किया और बताया कि बटुआ मिल गया है। परिचारकों ने मंदिर के साउंड सिस्टम के माध्यम से तुरंत सूचना दी कि बटुआ मिला है, जिस किसी का हो वह तुरंत यहां से ले जाए। सूचना पाकर गोदावरी ढोले सेवकों के पास आई और बटुए को अपना बताया। विजय फुलारी की ईमानदारी की सेवादारों ने सराहना की और महिला श्रद्धालुओं ने भी उन्हें धन्यवाद दिया।