मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. A meeting was held at Dhananjay Munde's bungalow for extortion
Last Updated :छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र) , मंगलवार, 4 मार्च 2025 (18:25 IST)

BJP विधायक धस का दावा, मुंडे के बंगले पर हुई थी जबरन वसूली के लिए बैठक

BJP विधायक धस का दावा, मुंडे के बंगले पर हुई थी जबरन वसूली के लिए बैठक - A meeting was held at Dhananjay Munde's bungalow for extortion
Sarpanch murder case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने मंगलवार को कहा कि धनंजय मुंडे को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के संबंध में कथित तौर पर जबरन वसूली को लेकर उनके आधिकारिक आवास पर हुई बैठक के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा।ALSO READ: संतोष देशमुख हत्याकांड : मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा, करीबी पर है हत्या का आरोप
 
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया। इससे कुछ दिन पहले ही उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को बीड के सरपंच की हत्या के मामले में मास्टरमाइंड बताया गया था।ALSO READ: संतोष देशमुख की हत्‍या की वो खौफनाक कहानी, जिसके चलते गई महाराष्‍ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे की कुर्सी?
 
मुंडे के सतपुरा बंगले पर जबरन वसूली को लेकर बैठक हुई थी : मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में धस ने आरोप लगाया कि मुंडे के सतपुरा बंगले पर जबरन वसूली को लेकर बैठक हुई थी और उन्हें इस बारे में स्पष्टीकरण देना होगा। भाजपा नेता ने कहा कि मुंडे मंत्री रहें या न रहें, उन्हें जवाब देना ही होगा कि क्या सतपुरा बंगले में जबरन वसूली के बारे में कोई बैठक हुई थी। धस ने सवाल किया कि ऐसी स्थिति में सरपंच की हत्या की जानकारी मुंडे को ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है?ALSO READ: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का दावा, कभी नहीं हुई करुणा मुंडे से शादी
 
निर्मम हत्या कर दी थी : बीड के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल 9 दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।ALSO READ: Maharashtra : मंत्री धनंजय मुंडे घरेलू हिंसा मामले में दोषी, पत्‍नी को देना होंगे 2 लाख रुपए महीना

देशमुख की हत्या से संबंधित भयावह तस्वीरें और अदालती आरोपपत्र के विवरण सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी थी। इन तस्वीरों और अदालती आरोपपत्र में हत्या से पहले देशमुख के साथ की गई क्रूरता का खुलासा हुआ है।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta