BJP विधायक धस का दावा, मुंडे के बंगले पर हुई थी जबरन वसूली के लिए बैठक
मुंडे के सतपुरा बंगले पर जबरन वसूली को लेकर बैठक हुई थी : मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में धस ने आरोप लगाया कि मुंडे के सतपुरा बंगले पर जबरन वसूली को लेकर बैठक हुई थी और उन्हें इस बारे में स्पष्टीकरण देना होगा। भाजपा नेता ने कहा कि मुंडे मंत्री रहें या न रहें, उन्हें जवाब देना ही होगा कि क्या सतपुरा बंगले में जबरन वसूली के बारे में कोई बैठक हुई थी। धस ने सवाल किया कि ऐसी स्थिति में सरपंच की हत्या की जानकारी मुंडे को ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है?
ALSO READ: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का दावा, कभी नहीं हुई करुणा मुंडे से शादी
देशमुख की हत्या से संबंधित भयावह तस्वीरें और अदालती आरोपपत्र के विवरण सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी थी। इन तस्वीरों और अदालती आरोपपत्र में हत्या से पहले देशमुख के साथ की गई क्रूरता का खुलासा हुआ है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta