• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Win over nota
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (09:18 IST)

लातूर ग्रामीण विधानसभा चुनाव में Nota का बना रिकॉर्ड

लातूर ग्रामीण विधानसभा चुनाव में Nota का बना रिकॉर्ड - Win over nota
मुंबई। महाराष्ट्र के लातूर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के धीरज विलासराव देशमुख ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नोटा पर जीत दर्ज की।
 
चुनावों में मतदाताओं के लिए नोटा का विकल्प शामिल किए जाने के बाद संभवत: यह पहला मामला है, लेकिन वास्तविक और दिलचस्प तथ्य यही है कि लातूर ग्रामीण विधानसभा चुनाव में नोटा दूसरे स्थान पर रहा जबकि अन्य प्रमुख दल इससे पिछड़ गए।
चुनाव के विस्तृत परिणाम के मुताबिक धीरज विलासराव को 1,35,006 वोट मिले जबकि नोटा के खाते में 27,500 मत पड़े। शिवसेना उम्मीदवार सचिन उर्फ रवि रामराजे देशमुख को 13,524 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। वंचित बहुजन अगाड़ी प्रत्याशी दोने मंचकराव बलिराम को 12,966 मत मिले और वे चौथे स्थान पर सिमट गए।
ये भी पढ़ें
हरियाणा में किंगमेकर बने गोपाल कांडा, क्या मंत्री भी बनाएगी भाजपा...