शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. NCP MLA notice to sharad pawar
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2024 (12:19 IST)

पुणे में फिर चर्चा में आया पोर्श हिट एंड रन केस, NCP MLA का शरद पवार को नोटिस

Sharad Pawar
Pune assembly elections : पुणे में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पोर्श हिट एंड रन केस फिर चर्चा में आ गया है। बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने दावा किया कि सत्तारूढ़ NCP के विधायक सुनील टिंगरे ने उनके पिता और राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार को कानूनी नोटिस भेजकर पुणे पोर्श कार हिट एंड रन मामले में उन्हें बदनाम न करने के लिए कहा है।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुले ने पुणे के वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बापू पठारे के समर्थन में की गई एक रैली में यह टिप्पणी की। सुले ने टिंगरे का नाम लिए बिना कहा कि जिस व्यक्ति को पार्टी ने पिछली बार टिकट दिया था उसने अब नोटिस भेजा है कि अगर पोर्श कार मामले में उसको बदनाम किया गया तो वह शरद पवार को अदालत में घसीटेगा।
 
उन्होंने कहा कि शरद पवार तो प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस से भी नहीं डरते। तो क्या आपको लगता है कि वह आपके नोटिस से डरेंगे? हम नोटिस का जवाब देंगे।
 
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के वडगांव शेरी सीट से उम्मीदवार टिंगरे पर पोर्श दुर्घटना मामले में आरोपियों को बचाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप है।
 
पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को शराब के नशे में धुत 17 वर्षीय एक लड़के ने बहुत तेज रफ्तार में चलाई जा रही पोर्श कार से दो आईटी पेशेवरों को टक्कर मार दी थी। इस घटना में दोनों की मौत हो गई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जातियों के टकराव में फंसा विजयपुर उपचुनाव, वोटर्स को रिझाने उतरे समाज के दिग्गज नेता