सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Train accident, death of animals
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (19:26 IST)

रेल से कटकर 30 पशुओं की मौत

रेल से कटकर 30 पशुओं की मौत - Train accident, death of animals
गुना। मध्यप्रदेश के गुना और अशोकनगर जिले में बीते 24 घंटे में लगभग 30 चौपायों की रेल से कटकर मौत हो गई है।
 
गुना के शासकीय रेलवे पुलिस थाना के निरीक्षक नरेश कुमार के अनुसार गुरुवार को सुबह गुना-ब्यावरा रेलखंड पर गुना-नागदा पैसेंजर के चपेट में आने से नौ चौपायों की मृत्यु हो गई। इसी तरह बुधवार रात अशोकनगर जिले के रातीखेड़ा के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 20 चौपायों की मौत हो गई। (वार्ता)