गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj announced third time, Bagli will become district
Written By Author कुंवर राजेन्द्रपालसिंह सेंगर
Last Updated : बुधवार, 15 जुलाई 2020 (10:10 IST)

शिवराज की तीसरी बार घोषणा, बागली बनेगा जिला

शिवराज की तीसरी बार घोषणा, बागली बनेगा जिला - Shivraj announced third time, Bagli will become district
बागली। 24 नवंबर 2018 पूंजापुरा, 14 मई 2019 चापड़ा और अब 14 जुलाई 2020 हाटपिपल्या, तीन तारीखें और तीन वेन्यू बागली जिला बनाओ समिति के लिए इतिहास के पत्थर साबित होंगे। क्योंकि क्रमशः पूंजापुरा में विधानसभा चुनाव के दौरान सभा में तत्कालीन सीएम शिवराज ने कहा था कि प्रदेश में यदि चौथी बार भाजपा की सरकार बनी तो बागली को जिला बनाऊंगा। चापड़ा में लोकसभा चुनाव के दौरान चापड़ा की सभा मे तत्कालीन विपक्षी नेता शिवराज ने कहा था कि कुछ सीट कम रह गईं, अब यदि भाजपा को मौका मिला तो बागली को जिला बनाऊंगा।
 
मंगलवार 14 जुलाई को हाटपिपल्या में पूर्व सीएम कैलाश जोशी की प्रतिमा अनावरण व लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आप लोगों को एक रहस्य बताता हूं जब विधानसभा चुनाव के समय में बागली के भाजपा प्रत्याशी पहाड़सिंह कन्नौजे की सभा को संबोधित करने जा रहा था तो जोशीजी ने मुझे अपने बंगले पर बुलाया था और कहा था कि मैं इतने वर्षों तक बागली का विधायक रहा हूं, अब मेरी एक ही इच्छा है मेरे बागली को जिला बना दो। उस समय सभा को संबोधित करते हुए भी मैंने कहा था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो बागली को जिला बनाऊंगा। 
 
रघुकुल रीत सदा चली........दोहराया : सीएम चौहान ने आगे संबोधित करते हुए रामायण काल की चौपाई दोहराई की रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई, बागली को जिला बनाया जाएगा। इस पर बागली क्षेत्रवासियों ने हल्ला किया तो उन्होंने फिर कहा कि बागली जिला बनेगा। इस दौरान उन्होंने जोशीजी की जय भी बुलवाई और कहा कि बागली कब बुलाओगे, बुलाओगे कि नहीं, कोरोना खत्म होने के बाद बागली आएंगे बागली को जिला बनाने की कार्यवाही शुरू कर देंगे तत्काल। यह जोशीजी की अंतरात्मा की मांग है और जनता की मांग भी इससे जुड़ी हुई है। इसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार की बात शुरू की।
  
जोशी ने दिया पर्चा : सीएम अपने भाषण के अंतिम दौर में थे। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री दीपक जोशी मंच से ही उठकर आए और सीएम को कागज का पुर्जा दिया जिस पर सीएम ने हाथ में पर्चा लहराकर कहा कि यह तो मैंने बोल दिया। बागली को जिला बना दिया, बनाने में जितना टाइम लगेगा उतना लगेगा अधिसूचना जारी होगी, आपत्ति बुलाई जाएगी उसके बाद जिला बनेगा।
 
उन्होंने यह भी कहा कि यह शिवराजसिंह की घोषणा है कोई कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की घोषणा नहीं। मैंने जो कहा है वह किया है, अब भी में कर के बताऊंगा। 
 
नारेबाजी कर सीएम का काफिला रोका : सीएम शिवराज और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया वाहन में थे, जब उनका काफिला सड़क पर था उस दौरान बागली क्षेत्रवासियों ने जिले की मांग के पर्चे लहराकर नारेबाजी की और काफिला रोक दिया। सीएम क्षेत्रीय सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के साथ जनता के मध्य आए और कहा कि सभा स्थल पर चलो मंच से इस बारे में बोलूंगा। 
सभा से पूर्व शिष्टमंडल मिला : सभा से पूर्व जब सीएम ज़िला संकट प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक ले रहे रहे थे उस दौरान जिला बनाओ समिति का 11 सदस्यीय शिष्टमंडल सीएम से मिलने के लिए पहुंचा। क्षेत्रीय सांसद चौहान ने उन्हें सीएम से मिलवाया। यहां पर समिति सदस्य सभा में ही ज़िले की घोषणा करने पर अड़े थे। जिसमें सीएम ने कहा कि सभा में चलिए वहीं बोलूंगा। 
 
शिष्टमंडल में अधिवक्ता प्रवीण चौधरी व मुकेश गुर्जर, पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश बजाज, सुभाष कारपेंटर, मुकेश गुप्ता, सोमेश उपाध्याय, संदीप उदावत, मोनू अजमेरा सहित अन्य लोग थे। समिति के इस दो दिवसीय अभियान के दौरान नगर सहित क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व दुकानें बंद रहीं थीं। कई लोग तो मंदिरों में मन्नत करके हाटपिपल्या गए थे कि जा रहे हैं तहसील से आएंगे ज़िले में।
 
वेबदुनिया का धन्यवाद : ज़िला बनाओ समिति के सदस्यों ने वेबदुनिया को धन्यवाद प्रेषित किया। समिति सदस्यों ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि वेबदुनिया ने समय समय पर अभियान के समाचार प्रकाशित किए। जिससे यह मांग बागली सहित भोपाल और दिल्ली तक भी पहुंची।