भारत में पहली बार, रोबोट संभालेगा इंदौर का ट्रैफिक
इंदौर। मध्यप्रदेश ने तरक्की के रास्ते में एक अहम कदम रविवार को उठाया है। इस कदम की हर तरफ तारीफ ही हो रही है। दरअसल, मध्यप्रदेश का इंदौर शहर भारत का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां ट्रैफिक पुलिस की जगह एक रोबोट खड़ा होगा और वो पूरा ट्रैफिक नियंत्रित करेगा। जी हां, देश में पहली बार ऐसा होगा कि एक रोबोट पूरी ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगा।
हालांकि, अभी इसका ट्रॉयल हो रहा है। कल रविवार को बर्फानी धाम रिंग रोड के बिना सिग्नल वाले चौराहे पर इस रोबोट को लगाया गया जिसने पूरा ट्रैफिक बेहतरीन तरीके से संभाला। यह ट्रॉयल सफल रहा।
गौरतलब है कि एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज ने डेढ़ साल की मेहनत के बाद इस रोबोट को तैयार किया है। इसका नाम ‘ट्रैफिक रोबोट सिस्टम’ रखा गया है। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इससे पहले रोबोट द्वारा ट्रैफिक संभालने का प्रयोग अफ्रीका के शहर में हो चुका है। अफ्रीका के बाद इंदौर पहला शहर है, जहां ये किया जा रहा है। (एजेंसी)