• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Railway, corruption, railway TT
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया

भ्रष्ट टीटी की करतूत कैमरे में कैद (वीडियो)

भ्रष्ट टीटी की करतूत कैमरे में कैद (वीडियो) - Railway, corruption, railway TT
रेलवे में भ्रष्टाचार का नमूना मध्यप्रदेश के कटनी रूट से होते हुए इंदौर से बिलासपुर की ओर आने जाने वाली ट्रेन नंबर 18233 नर्मदा एक्सप्रेस में देखने को मिला, जहां ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों से टीटी द्वारा खुलेआम वसूली की गई। टीटी की इस हरकत को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया। 
वैसे तो देशभर में रेलवे के कई रूटों पर टीटी की वसूली की खबरें आती रहती हैं, लेकिन कटनी रूट पर दौड़ने वाली ट्रेनों में यह समस्या कुछ ज्यादा ही गंभीर हो चुकी है। यहां ट्रेनों में टीटीई टिकट चेकिंग के नाम पर यात्रियों से अच्छा खासा पैसा वसूल कर अपनी जेब भर रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने हिम्मत कर टीटी की इस काली करतूत का वीडियो बना लिया, जिससे ट्रेनों के अंदर जारी खूली लूट का खुलासा हो गया। 
यह घटना मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से होते हुए छत्तीसगढ़ को जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस की है। उमरिया स्टेशन पार करते ही एस 6 कोच में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों के पास सामान्य श्रेणी का टिकट था। तभी टीटी विजय कुमार ने यात्रियों से टिकट मांगा। सामान्य श्रेणी का टिकट देखते ही वो आग बबूला हो गए। 
 
ट्रेन में सफर कर रहे परिवार के मुखिया को रेलवे का नियम कानून का पाठ पढ़ाते हुए डांट-डपट कर चालान करने के लिए धमकाने लगे। भयभीत होकर यात्री मुन्ना ने बटुए में रखे अंतिम 50 रुपए कार्यवाही से बचने के लिए टीटी को सौंप दिए। टीटी ने चालान न करके पैसा अपनी जेब में डाल लिया।
 
इसी दौरान मुन्ना की पत्नी टीटी से उस 50 रुपए में से कुछ पैसा वापस देने की मिन्नत करती रही, यह कहते हुए कि उनके पास इस पैसे के आलावा और कोई पैसा नहीं है, लेकिन टीटी ने एक नहीं सुनी और पैसा लेकर आगे चल पड़े और सामान्य टिकट वाले अन्य यात्रियों कार्यवाही की धमकी देते हुए जमकर पैसों की वसूली करते रहे। 
 
बताया जाता है कि स्लीपर क्लास में बैठे यात्रियों में अधिकतर के पास सामान्य दर्जे का टिकट होता है, जिससे आरक्षण कराए हुए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं जब मामले में टीसी से बात की गई तो वो अपना बचाव करते हुए पैसा लेने से इनकार करते नजर आए जबकि कैमरे में कैद उनकी करतूत की तस्वीरे कुछ और ही बयां कर रही हैं। पूरे मामले पर जब सीनियर डीसीएम बिलासपुर जोन श्रीमती रश्मि गौतम से बात की गई तो उन्होंने अपना पक्ष रखा और कार्यवाही की बात करते हुए पल्ला झाड़ लिया।
ये भी पढ़ें
शराबी पति ने काटी पत्नी की नाक (वीडियो)