• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Notes, cash, Neemuch police, seizure
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (23:47 IST)

कार से 50 लाख की नकदी बरामद (वीडियो)

Notes
नीमच।  पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार की डिक्‍की से 50 लाख रुपए जब्त किए। ये रुपए इंदौर पासिंग कार से ले जाया जा रहेे थेे। जब्त किए गए करीब 50 लाख रुपयों में 32 लाख 2 हजार रुपए के नए नोट हैं। 
पुलिस को जब मुखबिर से सूचना मिली कि रुपयों की बड़ी खेप परिवहन कर लाई जा रही है तो अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एएसपी राकेश सागर, सीएसपी अभिषेक दीवान के नेतृत्व में नाकेबंदी कर कार की तलाशी ली गई। इसमें करीब 50 लाख रुपए बरामद हुए हैं।
 
इन रुपयों का परिवहन करते 4 युवकों को पकड़ा गया। पुलिस कार और रुपयों सहित पुलिस केंट थाने ले आई है। जानकारी के अनुसार आरोपी दो नंबर का पैसा एक नम्बर में करवाते थे और 21 प्रतिशत पर किसी कारोबारी को पुराने नोट के बदले देने आए थे।