शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. mp : former bjp mla ramesh saxena joins congress
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (22:24 IST)

विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज सिंह चौहान को एक और झटका

विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज सिंह चौहान को एक और झटका - mp : former bjp mla ramesh saxena joins congress
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक और झटका लगा है। शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के 3 बार बीजेपी विधायक रह चुके रमेश सक्सेना कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। रमेश सक्सेना के साथ उनकी पत्नी और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भी कांग्रेस में शामिल हो गईं।
 
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के सामने रमेश सक्सेना ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। लोकसभा चुनाव से पहले रमेश सक्सेना का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी के साथ ही खुद शिवराज के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद रमेश सक्सेना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अब दलालों की पार्टी हो गई है और विधानसभा चुनाव में बीजेपी में टिकट बेचे गए, वहीं पूर्व बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि कमलनाथजी से मेरे पुराने संबंध हैं और उन्हीं के आदेश पर मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। मीडिया से बात में रमेश सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस में वे किसी पद के लालच में नहीं आए हैं।