गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mohan government is committed to expanding industrial activities in all areas of the state.
Last Modified: रविवार, 21 जुलाई 2024 (10:02 IST)

प्रदेश के सभी अंचलों में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार :मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों से किया वन टू वन संवाद

Regional Industrial Conclave of Jabalpur
जबलपुर:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में संतुलित और समतापूर्ण  विकास की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए जबलपुर के रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में विभिन्न उद्योगपतियों और उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा की । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक गतिविधियों की दिशा में आने वाली सभी प्रक्रियाओं को सरल करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही है ,प्रदेश में पर्याप्त लैंड बैंक भी उपलब्ध है। निवेशक और उद्यमी भरोसे के साथ निवेश करें, सरकार उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है।

प्रदेश में ऑटोमोबाइल और आयुर्वेदिक उत्पादन के संबंध में हुई चर्चा- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने वन टू वन वार्ता के क्रम में  वोल्वो आयशर समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद अग्रवाल से प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर के विस्तार हाइडेलबरग सीमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के श्री जयदीप मुखर्जी से प्रदेश में सीमेंट इकाइयों के संचालन तथा विस्तार के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बैद्यनाथ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव शर्मा और स्वराज शूंटिंग्स के अध्यक्ष शब्बीर खान से बातचीत की।

ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार की पर्याप्त संभावना-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश और गतिविधियों के विस्तार की संभावनाओं के संबंध में लोहिया एनर्जी के नितेश लोहिया, रमणीक पावर एंड एलॉयज के हर्ष त्रिवेदी वायजैक बायोफ्यूल्स के अतुल वैद्य से वन टू वन संवाद किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव से कृषि तथा संबंधित गतिविधियों और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना और विस्तार के संबंध में  सहवाग एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के रजनीकांत राय तथा ए.वी.जे.एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव सिंघल ने चर्चा की।

कौशल विकास और उद्यमिता में दक्षता पर पर विशेष ध्यान- वन –टू-वन चर्चा में युवाओं के लिए कौशल विकास और उद्यमिता में दक्षता संवर्धन संबंधी गतिविधियों के संचालन की प्रदेश में संभावनाओं के बारे में डिक्की के अध्यक्ष डॉ मिलिंद कांबले से भी बातचीत हुई।

डिफेंस सेक्टर में गतिविधियों के विस्तार के लिए  हुई चर्चा- मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव से ताइवान के ताईपेइ वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के प्रबंधक विन लिन , नागार्जुन सीमेंट लिमिटेड के बी साई राम  तथा खनिज उत्खनन के संबंध में मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड के अब्दुल्ला  ने चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने प्रदेश में डिफेंस सेक्टर के विस्तार के  बारे में एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष राजेश चौधरी से विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव से प्रतिभा सिंटेक्स क श्रेयस्कर चौधरी ,जिओमीन इंडस्ट्रीज के चरणदीप सिंह ने भी बातचीत की।