रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को विस्फोट कर उड़ाया, रुपए लूटे
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जनवरी 2021 (10:14 IST)

बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को विस्फोट कर उड़ाया, रुपए लूटे

AxisBankATM
सतना। मध्यप्रदेश में सतना जिले के बिरसिंहपुर थाना क्षेत्र के शिव चौक के पास लगे एक बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने विस्फोट कर उड़ाया और उसमें रखी नकदी लूट ली है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर बिरसिंहपुर के शिव चौक में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को शुक्रवार रात बदमाशों ने ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। बदमाशों ने उसमें रखी नकद राशि लूट ली है। शनिवार सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस बल और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Live Update : सद्भावना दिवस मना रहे हैं किसान, दिन भर का उपवास...