• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. man killed teacher in Indore
Written By
Last Updated :इंदौर , बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (11:38 IST)

प्रेमी ने शिक्षिका को गोली मारी, अश्लील वीडियो बनाने की दी धमकी...

प्रेमी ने शिक्षिका को गोली मारी, अश्लील वीडियो बनाने की दी धमकी... - man killed teacher in Indore
इंदौर। एक दिल दहला देने वाली घटना में एक युवक ने मंगलवार को ट्रेनिंग सेंटर में घुसकर मानसिक रोगी बच्चों की शिक्षिका (ट्रेनर) की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि महिला का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग था।  
 
सिलिकॉन सिटी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में हुई वारदात के बाद हत्यारे ने सेंटर संचालिका, उसकी बच्ची और महिला कर्मचारी को करीब ढाई घंटे बंधक बनाए रखा। हत्यारा युवक वहां मौजूद महिला का अश्लील वीडियो बनाने के लिए भी हथियार दिखाकर धमकाता रहा।
 
बाद में दोनों महिलाओं से मृत महिला के हाथ-पैर बंधवाए और शव को ऊपरी मंजिल पर ले गया। इसी दौरान अपनी मां के साथ वहां पहुंचे एक छात्र की वजह से तीनों की जान बच गई। देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार मृतका सिलिकॉन सिटी (एम ब्लॉक) निवासी टीना राठौर (35) है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है। दोनों के बीच तीन माह से बातचीत बंद थी। इसी से खफा होकर आरोपी बाइक से सिलिकॉन सिटी पहुंचा। उस वक्त टीना के साथ स्कूल संचालिका शालिनी जैन (40), आया गीता मारू (60) और शालिनी की बेटी विदूषी (8) भी थी।
 
सेंटर संचालिका के अनुसार सोनू सुबह सवा 10 बजे दरवाजे पर लात मारकर सेंटर में घुसा। उसने कमर पर कारतूस वाला पट्टा भी बांध रखा था। वहां हम तीन महिलाएं और बच्ची विदूषी थी। वह हमे धमकाकर नीचे बेडरूम में ले गया। वहां उसका टीना से विवाद हुआ और उसे चांटे मारे और धोखा देने का आरोप लगाया। इसके बाद उसने टीना को गालियां दी और अचानक गोली चला दी।