• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh cabinet will be expanded today
Last Modified: भोपाल , सोमवार, 8 जुलाई 2024 (00:51 IST)

आज होगा मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार, CM यादव ने राज्यपाल पटेल से की मुलाकात

Mohan Yadav
Madhya Pradesh cabinet will be expanded today : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार सुबह होने की संभावना है। यादव ने रविवार शाम राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। सुबह नौ बजे होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार समारोह की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नए मंत्रियों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।
राजभवन के सूत्रों ने यह जानकारी दी। यादव ने रविवार शाम राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। सूत्रों ने पुष्टि की है कि सुबह नौ बजे होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार समारोह की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नए मंत्रियों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि केवल एक ही नया सदस्य मंत्री पद की शपथ लेगा।
सूत्रों ने बताया कि श्योपुर जिले के विजयपुर से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, जो 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे। रावत सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कांग्रेस विधायक के तौर पर राज्य विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि ऐसी संभावना है कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद वह कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा दे सकते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 महिलाओं समेत 17 गिरफ्तार