• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore couple burns due to sanitizer
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (09:23 IST)

सैनिटाइजर के इस्तेमाल में रखें सावधानी, नहीं तो हो सकते हैं हादसे के शिकार

सैनिटाइजर के इस्तेमाल में रखें सावधानी, नहीं तो हो सकते हैं हादसे के शिकार - Indore couple burns due to sanitizer
इंदौर। सैनिटाइजर के इस्तेमाल में सावधानी रखना जरूरी है नहीं तो आप हादसे का शिकार भी हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रहने वाले ट्राफिक जवान के परिवार के साथ हुआ।
 
शहर के मुसाखेड़ी में रहने वाले ट्राफिक जवान गोविंद किराड़े की पत्नी आरती पर खाना बनाते समय सैनिटाइजर गिर गया। देखते ही देखते वह झुलस गई। उसे बचाने के प्रयास में गोविंद भी झुलस गया।
 
बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय सैनिटाइजर की बोतल आरती पर गिरी, उस समय पास ही में गैस जल रहा था। आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उसकी चीख सुनकर घर में मौजूद पति भी उसे बचाने आ गया और बुरी तरह जल गया। पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
 
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार, सैनिटाइजर में 70 प्रतिशत एल्कोहल होने के कारण यह तीव्र ज्वलनशील भी है इससे आग लगने का खतरा रहेगा और बड़ी घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि दीपक जलाते वक्त, पटाखे चलाते वक्त तथा आग के नजदीक जाते वक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सैनिटाइजर को आग से दूर ही रखें। यह पेट्रोल और डीजल की तरह ही बेहद ज्वलनशील होता है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने किया खारिज, आज 11वें दौर की बात