शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Congress leader shot wife in Gwalior,
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: सोमवार, 6 जून 2022 (15:47 IST)

ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने पत्नी को मारी गोली, चरित्र पर करता था शक

gwalior
ग्वालियर में मामूली विरोध में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाटीपुर थाना इलाके के कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी भावना की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। बीच शहर में हत्या के वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 
 
पुलिस के मुताबिक सोमवार अल सुबह थाटीपुर पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर में रहने वाले ऋषभ भदौरिया ने अपनी पत्नी भावना की घर में गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस को हत्या की सूचना ऋषभ के पिता कृष्णकांत ने दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अमला मौके पर पहुच गया और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलवा लिया गया। प्रारंभिक पड़ताल में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और ना ही मौके से कोई हथियार बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

हत्या का आरोपी ऋषभ भदौरिया कांग्रेस नेता बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक ऋषभ आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था जिसको लेकर बीती रात भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ जिसके बाद आरोपी ऋषभ भदौरिया ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। 
ये भी पढ़ें
पैगंबर विवाद में घिरी Narendra Modi सरकार, UAE, Qatar, Pakistan सहित OIC ने साधा निशाना