गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhumi murder case
Written By
Last Updated :इंदौर , बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (13:16 IST)

भूमि हत्याकांड : सास ने किए थे बहू के सात टुकड़े, पोटली में बांधकर बगीचे में फेंका

भूमि हत्याकांड : सास ने किए थे बहू के सात टुकड़े, पोटली में बांधकर बगीचे में फेंका - Bhumi murder case
इंदौर। 16 सितंबर 2006 को एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक महिला ने अपनी ही बहू ही बेहद खौफनाक ढंग से हत्या कर दी। सास धनवंतरि ने बहू भूमि के सात टुकड़े कर दिए थे। दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए उसने लाश को पोटली में बांधकर घर के पास स्थित एक बगीचे में फेंक दिया था। सर्वोदय नगर की इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था।  
 
ऐसे की थी हत्या: उदयपुर के चांदी व्यापारी की बेटी भूमि की सास ने घरेलू विवाद के चलते हत्या कर दी थी। सास ने देर रात भूमि पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई थी। फिर रात भर में उसने चाकू व कैंची से भूमि की लाश के कई टुकड़े कर दिए थे। फिर उसकी अंतड़ियां निकालकर, पानी से खून धोने के बाद शरीर के हिस्सों को पोटली में बांध कर अल सुबह एक्टिवा पर रखकर ले गई और पोटली को सर्वोदय नगर के बगीचे में फेंक दिया था। इसमें पति व ससुर ने भी पूरा साथ दिया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पोटली देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इस दौरान सास ने करीब चार से पांच चाकू व कैंची का उपयोग किया था। 
 
सास, ससुर और पति को उम्रकैद : भूमि की हत्या करने वाली सास धनवंतरि, ससुर जमनादास और पति मनोज रामचंदानी की उम्रकैद की सजा कायम रहेगी। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने यह फैसला दिया। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया सुप्रीम कोर्ट ने दुल्हन की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए एक ही परिवार के तीन सदस्यों की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा।