मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhopal weather
Written By
Last Updated :भोपाल , रविवार, 11 फ़रवरी 2018 (15:23 IST)

मध्यप्रदेश में फिर बदला मौसम, बारिश के साथ ओले गिरे

मध्यप्रदेश में फिर बदला मौसम, बारिश के साथ ओले गिरे - Bhopal weather
भोपाल। भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। कई स्थानों पर ओले गिरने की भी खबर है।

सुबह से ही मौसम में बदलाव देखा गया। बदलों के चलते दोपहर तक धूप छांव का दौर बना रहा और फिर अचानक मौसम बदल गया और हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ चने के आकार के ओले गिरे जिससे चलते मौसम ठंडा हो गया। कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने से दुकानों के पोस्टर भी गिरने से सूचना है। हालांकि बाद में हल्की धूप खिल जाने से मौसम सुहावना हो गया।
 
भोपाल के साथ ही सीहोर में भी ओले गिरने की खबर है। आसपास के ग्रामों में 50 ग्राम तक के ओले गिरे व थोड़ी देर तक बारिश के साथ ओले भी बरसते रहे।
 
जानकारी के अनुसार जिले के आसपास के गांवों में तेज हवा के साथ अचानक बरसात और ओले बरसने लगे। चने बराबर के ओले आसपास के दर्जनों गांवों में गिरे जिससे किसान परेशान और चिंतित नजर आए। गेहूं और चने की फसलें खेतों में खड़ी हैं। अचानक बारिश और ओले गिरने से फसल को नुकसान की आशंका है जिससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं।
शिवपुरी में गरज चमक के साथ बारिश : शिवपुरी में भी आज तेज गड़गड़ाहट के साथ रुक रुक कर बारिश हुई जिससे मौसम ठंडा हो गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने इस बारिश को पकी फसलों के लिए थोड़ा सा हानिकारक बताया है। अभी सरसों और चने की फसलें कटना शुरु हो गई है। हरी फसलों के लिए यह वर्षा लाभप्रद बताई गई है। अभी भी आसमान पर बादल छाए हैं बारिश की संभावना है।
 
श्योपुर में भी बरसा पानी : श्योपुर में सुबह कई जगह हल्की बरसात हुई और कुछ जगह चने आकार के ओले गिरे जिससे दलहनी फसलों को नुकसान पहुंचा है। इस अचानक बदले मौसम के चलते जहां एक ओर किसानों की चिंता बढ़ गयी है, वहीं बारिश के साथ तेज हवाओं से ठंड में इजाफा हुआ है।