मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पशुओं के बने 'आधार' कार्ड
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में चालीस हजार दुधारू पशुओं के आधार कार्ड बनाए गए। पशु चिकित्सा विभाग में उप संचालक डॉ. एनपी गंगवार ने बताया कि पशुओं के आधार कार्ड बनने से पशुओं की तस्करी पर भी काफी हद तक लगाम लग जाएगी।
जिले में पिछले करीब एक माह से दुधारू पशुओं के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक करीब 40 हजार दुधारू पशुओं के आधार बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि दुधारू पशुओं में मात्र गाय और भैंस ही शामिल है जबकि अन्य जानवरों को अभी शामिल नहीं किया गया है।
आमतौर पर किसान की आय का दूसरा सबसे बड़ा साधन दुधारू जानवर हैं जिससे किसान और पशुपालक की रोजी-रोटी चलती है। जिसके लिए सरकार भी विशेष ध्यान दे रही है जिस कारण उसका आधार सबसे पहले बनवा रही है।
चिकित्सकों का मानना है कि इस कार्यक्रम से मवेशियों में वैज्ञानिक विधि से प्रजनन को बढ़ावा देना, मवेशियों में आए दिन पैदा हो रहे रोग पर नियंत्रण करना, साथ ही दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने का मुख्य उद्देश्य है। (वार्ता)