Last Modified: इंदौर ,
रविवार, 27 दिसंबर 2009 (20:54 IST)
आईआईएम हत्याकांड-आरोपियों की हिरासत बढ़ी
इंदौर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की सहायक प्रोफेसर अमृता पंचोली की हत्या के बहुचर्चित मामले में आज दो आरोपियों की पुलिस हिरासत चार दिन बढ़ा दी गई।
पुलिस ने मामले में गिरफ्तार अनिल पटेल और भावेश सोनी को नजदीकी कस्बे महू की एक अदालत में पेश किया। दोनों आरोपियों की पाँच दिन की पुलिस हिरासत आज खत्म होने वाली थी। पुलिस ने अदालत से यह कहते हुए इसे बढ़ाने की गुहार की कि वह उनसे कुछ सूत्रों के आधार पर और पूछताछ करना चाहती है।
अदालत ने पुलिस की गुहार मंजूर की और दोनों आरोपियों को 31 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। आईआईएम-आई की 32 वर्षीय सहायक प्रोफेसर की 17 दिसंबर की रात संस्थान परिसर में लूट के इरादे से हत्या कर दी गई थी।
हत्याकांड में चालक अनिल पटेल और उसके सहयोगी भावेश सोनी को 22 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)